SSC MTS Vacancy 2023 in Hindi | 1558 पदों के लिए कर्मचारी चयन आयोग मे निकली बम्पर बहाली

SSC MTS, Havaldar Recruitment 2023 Released Check Eligibility | SSC MTS Vacancy 2023 in Hindi

SSC MTS Vacancy 2023 in Hindi


SSC MTS-Havaldar Recruitment 2023: एसएससी – कर्मचारी चयन आयोग (SSC -Staff Selection Commission) ने मल्टी-टास्किंग (गैर-तकनीकी) स्टाफ, तथा हवलदार (सीबीआईसी और सीबीएन) के लिए बहाली हेतु 1558 रिक्त पदों पर भर्तियां जारी की है | इच्छुक उम्मीदवार SSC MTS Vacancy 2023 के लिए 30 जून, 2023 से 21 जुलाई, 2023 तक Online आवेदन कर सकते है। SSC MTS Havaldar Vacancy 2023 के लिए Online आवेदन करने से पहले योग्य उम्मीदवार नीचे दिए गए भर्ती विवरण को अच्छे से पढ़े जैसे:- आयु सीमा, शैक्षणिक योग्यता, सैलरी, आवेदन प्रक्रिया, चयन प्रक्रिया आदि सामिल है। इच्छुक उम्मीदवार Online के माध्यम से आवेदन करने से पहले SSC द्वारा प्रकाशित सूचना को Download जरूर करें

Click Here: PGCIL Recruitment 2023 Online Apply for Free

कुल पद (SSC MTS Vacancy 2023 in hindi Total Post)

आपको बता दे की एसएससी – कर्मचारी चयन आयोग (SSC -Staff Selection Commission) ने कुल 1558 रिक्त पदों के लिए भर्तियां मांगे है जिसके लिए Online आवेदन 30 जून, 2023 से 21 जुलाई, 2023 तक किया जाएगा SSC MTS Vacancy Details 2023 नीचे दिया गया है

Post NameTotal Post
Multi-Tasking (Non-Technical) Staff (MTS)1198
Havaldar360

SSC MTS vacancy 2023 in hindi Exam Eligibility Criteria

इच्छुक उम्मीदवार भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल से 10वीं की परीक्षा को पास किया हो उसे इस SSC MTS Exam 2023 के लिए मान्य समझा जाएगा

BRABU Part-1 Exam Postpone: जुलाई 01 और 03 को आयोजित होने वाली स्नातक पार्ट वन की परीक्षा हुई स्थगित जाने नई एग्जाम डेट

SSC Havaldar Vacancy 2023 in hindi Exam Eligibility Criteria

इच्छुक उम्मीदवार भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल से 10वीं की परीक्षा को पास किया हो उसे इस SSC Havaldar Vacancy 2023 के लिए मान्य समझा जाएगा

SSC MTS and Havaldar physical Exam Eligibility

WalkingFor Male & Female
Male1600 in 15 Min.
Female1 KM in 20 Min.
HeightFor Male & Female
Female152 CMS
Male175.7 CMS
Chest Male : 81-86 CMSJoin Our WhatsApp Group Fast
योग्यता संबंधित अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए प्रकाशित सूचना को ध्यान से पढ़े

SSC MTS Vacancy 2023 in Hindi Age Limit

उम्मीदवार का न्यूनतम आयु18 वर्ष
उम्मीदवार का अधिकतम आयु25 – 27 Years (Post Wise)
OBC, SC and ST वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा मे छुट तथा अन्य महत्वपूर्ण जानकारी के लिए SSC द्वारा प्रकाशित Notification को पढ़े

SSC MTS Vacancy 2023 in Hindi Exam Date

आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि30/06/2023
आवेदन करने की अंतिम तिथि21/07/2023
परीक्षा शुल्क अदा करने का अंतिम तारीख22/07/2023
SSC MTS CBT Exam Date Paper ISeptember 2023

SSC MTS Vacancy 2023 in Hindi Application Fee

All Category Females0/- (Exempted)
SC / ST0/-
General / OBC / EWS100/-
इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार SSC MTS Vacancy 2023 के लिए Online आवेदन करने हेतु परीक्षा शुल्क डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड तथा नेट बैंकिंग के जरिए कर सकते है

SSC MTS Vacancy 2023 in Hindi Syllabus

SSC MTS तथा हवलदार पदों के भर्ती के परीक्षा के लिए SSC Board ने Syllabus को जारी कर दिया है, वही Syllabus Download करने का Download Link आपको नीचे मिल जाएगा

SSC MTS Vacancy 2023 in Hindi Apply Process

  • SSC MTS तथा हवलदार पदों पर भर्ती की इच्छा रखने वाले उम्मीदवार 30 जून, 2023 से आगामी 21 जुलाई, 2023 Online आवेदन कर सकते है
  • योग्य उम्मीदवार SSC MTS Vacancy 2023 in Hindi के लिए Online आवेदन करने हेतु SSC MTS द्वारा प्रकाशित Notificatiom को पढ़े
  • उसके बाद नीचे दिए गए SSC के आधिकारिक वेबसाइट पर Visit कर अपना Registration कर Login करे
  • वेबसाइट मे Login करने के बाद आवेदन फॉर्म को भरे
  • मांगे गए सभी दस्ताबेजो को ध्यान से पढ कर Upload करें जैसे:- Photo, स्कैन कागजात, Signature आदि
  • आवेदन फॉर्म को Submit करने से पहले आपके द्वारा भरे गए आवेदन Form की जांच दोबारा करें
ImportantLinks
Apply NowClick Here
Download NotificationClick Here
Download Region Wise Vacancy Details Click Here
SSC MTS Vacancy in Hindi 2023 SyllabusClick Here
Join Our WhatsApp GroupJoin Now

FAQs

SSC MTS 2023 Application Form Date

जी हाँ, SSC ने MTS पदों के लिए 1198 पदों पर रिक्तिया जारी की है जिसके लिए Online आवेदन 30 June, 2023 से 21 जुलाई, 2023 तक किया जाएगा।

SSC MTS Vacancy 2023 in Hindi Salary

SSC MTS के लिए चयनित उम्मीदवारों को सातवें वेतन आयोग के अनुसार उनकी कुल वेतन 18000 रुपए होगा

MTS का क्या काम होता है?

SSC MTS – मल्टी टास्किंग स्टाफ के लिए चयनित उम्मीदवारों से कार्यालय मे अपने से सीनियर अधिकारियों के अंतर्गत Computer पर काम करना होता है, कैमरा को खोलना या बंद करना, फोटो कॉपी करना, तथा सभी प्रकार के स्वच्छता का ध्यान रखना होता है

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top