BPSC 69th Exam Recruitment 2023 in hindi: 346 रिक्त पदों के लिए निकली 69वीं बिहार BPSC मे बम्पर बहाली

Bihar BPSC 69th Pre Exam Recruitment 2023 in hindi | BPSC 69th CCE 2023 Notification

BPSC 69th Exam Recruitment 2023

Bihar BPSC 69th Pre Exam Recruitment 2023 in hindi: यदि आप भी Bihar BPSC 69th Pre Exam Recruitment 2023 के लिए लंबे समय से इंतजार कर रहे है तो आपका इंतजार अब खत्म हो गया है। BPSC 69th CCE 2023 Notification को अब BPSC के आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जारी कर दिया गया। बिहार लोक सेवा आयोग (Bihar Public Service Commission (BPSC) ने 346 पदों के लिए 69वीं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा और अन्य परीक्षाओं 2023 के लिए भर्ती की आधिकारिक सूचना जारी कर दी गई है, जो भी योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार 69वीं BPSC के लिए Online आवेदन करना चाहते है वे सबसे पहले नीचे दिए गए पात्रता को पूर्ण करके आगामी 15 जुलाई, 2023 से 5 अगस्त, 2023 तक आवेदन कर सकते है। इच्छुक उम्मीदवार BPSC 69th Recruitment 2023 मे आवेदन करने से पहले नीचे दिए गए भर्ती विवरण को पढ़े जैसे:- आयु सीमा, सिलेबस, चयन प्रक्रिया, सैलरी, विभागवार पोस्ट(Department wise post)

कुल पदों की संख्या तथा पद का नाम (Name Of Post And Total Number Of Post In Bihar BPSC 69th Pre Examination)

69वीं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा (BPSC 69th CCE) ने कुल 346 पदों पर भर्तियां जारी कर दी है जिसके लिए BPSC के अंतर्गत विभिन्न पदों पर बहाली किया जाएगा (बहाली विवरण नीचे दिया गया है)

BPSC 69th Exam Recruitment 2023 Post Wise Vacancy Details

Post NameTotal Post
District Coordinator01
State Tax Assistant Commissioner03
Election Officer04
Reed Officer02
Bihar Education Service02
Child Development Project Officer10
Deputy Superintend of Police01
Superintendent Prohibition02
District Planning Officer06
Block Panchayat Raj Officer29
Revenue Officer168
Welfare Officer18
Financial Administrative Officer100
Total Post346
Join Our WhatsApp Group Join Now
Get Daily Naukari Update On This SiteVisit Daily

69वीं BPSC शैक्षणिक योग्यता (BPSC 69th Exam Recruitment 2023 Eligibility)

योग्यता एवं इच्छुक उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त University से किसी भी विषयों मे स्नातक की डिग्री हासिल की हो
शैक्षणिक योग्यता संबंधित अन्य जानकारी के लिए Publish Notification को पढ़े

69वीं BPSC आयु सीमा (BPSC 69th Exam Recruitment 2023 Age Limit as on 01/08/2023)

  • योग्य उम्मीदवार का न्यूनतम आयु 20,21 OR 22 वर्ष की होनी चाहिए (पद के अनुसार)
  • अधिकतम आयु सीमा : 37 वर्ष (पुरुष के लिए)
  • अधिकतम आयु सीमा: 40 वर्ष (महिला के लिए)
  • अगर आप आयु मे छुट तथा अन्य और महत्वपूर्ण जानकारी BPSC 69th Exam Recruitment 2023 के लिए पाना चाहते है तो आप Publish Notification को पढ़े

आवेदन शुल्क (BPSC CSE 69th Application Fee)

  • Female Candidate (Bihar Dom.) : 150/-
  • SC / ST / PH : 150/-
  • General / OBC/ Other State : 600/-
  • योग्य उम्मीदवार अपना परीक्षा शुल्क Offline तथा Online के माध्यम से भुगतान कर सकते है

महत्वपूर्ण तिथियाँ (Important Dates)

  • आवेदन करने की अंतिम तिथि: 15/07/2023
  • आवेदन करने की अंतिम तिथि: 05/08/2023
  • परीक्षा शुल्क अदा करने का अंतिम तिथि: 05/08/2023

आवेदन प्रक्रिया (BPSC 69th Exam Recruitment 2023 Apply Process)

  • बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा जारी 69th BPSC भर्ती के लिए Online आवेदन करने के लिए इच्छुक उम्मीदवार आगामी 15 जुलाई, 2023 से 5 अगस्त, 2023 तक अंतिम तारीख है
  • इच्छुक उम्मीदवार Online आवेदन करने से पहले संबंधित पद हेतु सभी प्रकार के कागजातों का बेवस्ता कर ले जैसे दो फोटो, I’d Proog, Signature, Basic Details, Adress Details, आदि
  • उसके बाद योग्य उम्मीदवार नीचे दिए गए BPSC आधिकारिक वेबसाइट पर Visit करके Signup करे
  • तथा User Login Pasward से Login कर मांगे गए सभी दस्ताबेजो को Upload करआवेदन Form को भरे
  • Submit करने से पहले अपना Application Form को एक बार फिर से चेक करें
  • भविष्य मे काम आवे उसके लिए आप अपने आवेदन पत्र का Screen Shoot लेकर रख ले
  • फिर समिट बटन पर क्लिक कर सफलता प्रुवक् अपना आवेदन पूर्ण करें
Apply NowLink Activate on 15/07/2023
Download Official NotificationDownload Now
Visit BPSC Official WebsiteVisit Now
  1. BPSC के लिए उम्र सीमा क्या है?

    BPSC के परीक्षा देने वाले इच्छुक उम्मीदवार का न्यूनतम आयु सीमा 20,21 या 22 होनी चाहिए

  2. बीपीएससी में नेगेटिव मार्किंग होती है क्या?

    बता दे की BPSC द्वारा पूछे गए कुल 150 प्रश्नो पर एक समान नेगेटिव मार्किंग की जाती है, जैसे सही उत्तर के लिए उम्मीदवार को 1 अंक मिलता है जबकि गलत उत्तर पर 0.25 अंक काट लिए जाते है , नेगेटिव मार्किंग तब ही लागू होगी जब उम्मीदवार अपने उत्तर पुस्तिका मे एक से अधिक विकल्प पर टिक करेगा

  3. बीपीएससी का फॉर्म 2023 में कब आएगा?

    BPSC 69th Exam Recruitment 2023: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने 69वीं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा (सीसीई) और अन्य सभी परीक्षाओं के लिए आधिकारिक अधिसूचना बीते 27 जून को ही जारी कर दी थी, उस आधिकारिक सूचना के अनुसार BPSC प्रीलिम्स के लिए Onlind आवेदन आगामी 15 जुलाई, 2023 से शुरू होगी जबकि 5 अगस्त, 2023 को समाप्त हो जाएगी

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top