Bihar KK Pathak Latest News: बिहार से विदाई हो गई केके पाठक की, अब क्या होगा बिहार के शिक्षा का?

Bihar KK Pathak Latest News: केके पाठक ने बिहार को छोड़ा, अब कौन संभालेगा बिहार के बागडोर?

Bihar KK Pathak Latest News

Bihar KK Pathak Latest News: मीडिया रिपोर्ट्स कि माने तो बिहार के शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक अब केंद्र में प्रतिनियुक्ति पर जाने वाले हैं, अब उन्हें बिहार के शिक्षा बागडोर से मुक्त कर दिया गया है, बता दें कि बिहार के सीएम नीतीश कुमार सरकार ने इन्हें केंद्र में प्रतिनियुक्ति पर भेजने का पूरा फैसला कर लिया है, हालांकि इस फैसले के पीछे की केके पाठक ही खुद हैं उन्होंने ही नीतीश सरकार को चिट्ठी लिखकर केंद्रीय प्रतिनयुक्ति पर जाने को लेकर मांग की थी,

और इसी मांग को पूरा करते हुए नितेश सरकार ने बिहार के अपर मुख्य सचिव श्री केके पाठक को बिहार के शिक्षा व्यवस्था से मुक्त करने का फैसला किया है, हालांकि यह अभी तक सामने नहीं आया है कि केके  पाठक को बिहार से जाने के बाद केके पाठक के स्थान पर कौन सा नया शिक्षा विभाग में अधिकारी होगा, इसका अभी तक कोई भी ठोस फैसला निकलकर नहीं आया है जैसे ही इसको लेकर कोई भी छोटी-छोटी अपडेट्स आएगा उसे सबसे पहले आपके साथ साझा किया जाएगा।  

Bihar KK Pathak Latest News – केके पाठक को जाने का वजह?

जानकारी के लिए बता दे की बिहार के शिक्षा सुधारक श्री केके पाठक बीते वर्ष जून 2023 में बिहार के शिक्षा विभाग के पदभार को संभाला था, बता दे केके पाठक की कार्य के सैनिक वजह से बहुत सारे लोगों को दिक्कतें आ रही थी यहां तक की केके पाठक से कई सारे लोग नाराज भी हो गए थे जैसे की तत्कालीन शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर और उनकी पार्टी आरजेडी के विधायक समेत कई अन्य लोग केके पाठक से नाराज चल रहे थे साथ ही राज्यपाल भी कके पाठक से नाराज चल रहा था।

इसे भी पढिए: कुल 2000 से अधिक पदों के लिए निकली बम्पर भर्ती जाने आवेदन प्रक्रिया

सभी को पता ही है कि इन सभी समस्याओं से लड़ने के बाद भी एक पाठक शिक्षा के सुधार हेतु बिहार में कदम उठाते रहे बता दे की सत्ता से आरजेडी को हटाने के बाद भी क पाठक लगातार बिहार शिक्षा व्यवस्था को लेकर बिहार के सिलेबस तथा बिहार के परीक्षा के टाइमिंग को लेकर हमेशा ठोस कदम उठाते रहे हैं जिसके चलते हैं राज्य भवन से भी टकरा कई बार होता रहा है लेकिन अभी के के पाठक स्कूल की टाइमिंग को भी लेकरकाफी सख्त हो गए थे। 

Bihar KK Pathak Latest News – सैलरी पर रोक लगा कर गए केके पाठक 

आपको बताते चले की बिहार के क पाठक बिहार के शिक्षा का बागडोर तो अपने हाथ में अब संभल नहीं रहे हैं लेकिन इस बागडोर को छोड़ते छोड़ते क पाठक ने राज्य के सभी यूनिवर्सिटीज एवं कॉलेज के वाइस चांसलर के वेतन पर रोक लगा दी है, वही वेतन पर रोक लगाते ही बिहार के शिक्षा विभाग के सचिव बैद्यनाथ यादव ने पत्र जारी कर बीते 28 फरवरी को शिक्षा विभाग यह बैठक में जो भी बिहार के विश्वविद्यालय के अधिकारी शामिल नहीं हुए थे यानी वह अनुपस्थित थे उनसे जवाब मांग है, और उनका वेतन भी रोक दिया गया है 

Bihar KK Pathak Latest News – केके पाठक को जाने से शिक्षा विभाग मे होगा ये बदलाव 

केके पाठक को बिहार के शिक्षा व्यवस्था को संभालने के बाद ऐसा लग रहा था कि बिहार के शिक्षा व्यवस्था कुछ हद तक तो सही से चल ही रहा है, सब चीज अपने टाइमिंग के हिसाब से हो रही थी, लेकिन केके पाठक अब प्रतिनयुक्ति पर जाने का फैसला कर लिए हैं, जिसकी वजह से बिहार के शिक्षा विभाग में काफी बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा बता दें कि उनके जगह पर अभी कौन सा नया एसीएस नियुक्त किया जाएगा इसका फैसला अभी तक नहीं किया गया है, वही इसको लेकर कोई भी फैसला आता है तो आपको सबसे पहले जानकारी दी जाएगी इसलिए आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े। 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top